संतान प्रापति एक बहुत ही अद्भुत अनुभव है चाहे संतान प्रापति किसी भी उम्र में क्यों ना हो। ऐसा ही एक उदहारण देखने को मिला जब शादी के ४० साल बाद गांव रामपुर, जिला मोहाली के हाकम सिंह की पत्नी जसपाल कौर को आईवीएफ विधि की मदद से बच्चा हुआ।
हाकम सिंह शादी के ४० सालों के बाद भी संतान से वंचित थे तथा बिलकुल आस हार चुके थे किन्तु जब वे अपनी पत्नी के साथ सोफट हॉस्पिटल पहुंचे तथा डॉक्टर सुमिता सोफट से सलाह करने के बाद आईवीएफ विधि के द्वारा संतान प्रपात करने के लिए माने। सभी परीक्षणों के बाद डॉक्टर सुमिता सोफट ने हाकम सिंह की पत्नी जसपाल कौर का इलाज शुरू किया। आईवीएफ विधि के सफल होने पर हाकम सिंह को ४० साल बाद संतान प्राप्ति का सुख भोगने को मिला तथा उनके घर में किलकारियां गूंज उठी।