यह मौका बहुत खास था। 200 से अधिक टेस्ट ट्यूब बेबी एक ही प्लेटफार्म पर थे। ये वो टेस्ट ट्यूब बेबीज़ थे। जिन्हें पाने के लिए मां-बाप कई वर्षों तक तरसे थे। हर बेबी के मां-बाप के पास अपनी एक अलग ही कहानी थी कि कैसे वह बरसों तक औलाद के लिए तरसते रहे। इस कहानी को वह एक दूसरे से सांझा कर रहे थे। डॉ. सुमिता सोफ्त अस्पताल ने होटल पार्क प्लाजा में मदरहुड सेलिब्रेशन प्रोग्राम कराया। इसमें डॉ. सुमिता सोफ्त अस्पताल में टेस्ट ट्यूब बेबीज तकनीक के तहत पैदा 6 महीने से 15 साल की उम्र के 200 से अधिक बच्चों को बुलाया गया था। प्रोग्राम में मेयर बलकार संधू बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा भी विशेष रूप से पहुंचे। इस दौरान टेस्ट ट्यूब बेबीज के लिए फैशन शो कराया गया। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक ने तीन बच्चियों की शिक्षा का खर्च उठाने का ऐलान भी किया।
Source : sachkahoon